मरियम नवाज ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कई आरोप लगाए हैं. दरअसल, इमरान खान ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा सुपर किंग के रोल में थे.इमरान खान को पीएम कुर्सी तक पहुंचाने वाले ही थे. बाद में दोनों के बीच खटास पैदा हो गई और इमरान को सत्ता से बेदखल होना पड़ा.
मंगलवार को लाहौर में पार्टी नेताओं को अपने संबोधन के दौरान मरियम नवाज ने कहा कि अगर उस वक्त जनरल बाजवा ‘सुपर किंग’ थे, तो क्या आप उनके नौकर थे? पिछले हफ्ते एक टेलीविजन स्पीच में इमरान ने बाजवा को सुपर किंग” करार दिया था. मरियम ने खान की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार गिराए जाने के बाद भी पीटीआई प्रमुख पूर्व सेना प्रमुख के साथ बैठकें करते रहे.