पाकिस्तान में कोई एक ऐसी चीज़ नहीं हैं जिसके दाम आसमान नहीं छू रहे हों। आलम यह है कि पाकिस्तान में सबसे शक्तिशाली कही जाने वाली सेना के पास इतना पैसा नहीं है कि वह टीटीपी (TTP) आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सके जो उसके सैनिकों का खून बहा रहे हैं। अब वहीं कंगाल मुल्क पर दोस्त चीन ने हमला बोल दिया है। जी हां, चीन ने ऐलान किया है कि वह पाकिस्तान में अपने दूतावास के काउंसलर सेक्शन को ‘तकनीकी वजहों’ से अस्थायी रूप से बंद कर रहा है। चीन के इस ऐलान से पाकिस्तानियों को वीजा लेना मुश्किल हो जाएगा।इस कदम को उठाने के पीछे कोई खास वजह तो नहीं बताई और न ही यह भी नहीं बताया है कि काउंसलर सेक्शन को फिर से कब खोला जाएगा। चीनी दूतावास ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में ऐलान किया कि काउंसलर सेक्शन को बंद किया जा रहा है। इसमें कहा गया कि 13 फरवरी से शुरू हुई यह बंदी अगले आदेश तक जारी रहेगी।