पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की जा रही है एंटी टेररिज्म कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का ये रास्ता साफ कर दिया है।आपको बता दें इमरान को गिरफ्तार करने के लिए दो राज्यों की पुलिस पहुंची है। रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस के साथ लाहोर पुलिस जमन पार्क में इमरान के घर पहुंची लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी। इमरान के घर के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई जो शहबाज सरकार के खिलाफ नारेजाबाजी कर रहे थे । इसलिए अब पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है ताकि उनकी गिरफ्तारी हो सके ।