अमेरिका के आसमान में फिर से दिखा एक जासूसी गुब्बारा

अमेरिका के आसमान में फिर से एक जासूसी गुब्बारा दिखाई दिया है। खबर के अनुसार, यह गुब्बारा हवाई राज्य के होनुलुलु प्रांत के पूर्वी इलाके में देखा गया है।यह गुब्बारा इन हवाई उड़ानों के लिए खतरा बना हुआ है। यह गुब्बारा 40 हजार से 50 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा है। कमर्शियल फ्लाइट्स के कई पायलटों द्वारा इस विशाल गुब्बारे को देखा गया है। अभी तक यह साफ नहीं है कि यह गुब्बारा कहां से आया है और इससे लोगों को कोई खतरा तो नहीं है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में अमेरिकी सेना द्वारा ऐसे ही कई रहस्यमयी गुब्बारों को निशाना बनाकर गिराया गया है। हाल ही में अमेरिकी वायुसेना ने चीन के जासूसी गुब्बारे को भी निशाना बनाया था। इसके चलते दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने अपना चीन का दौरा रद्द कर दिया था। वहीं चीन ने इसे मौसम की जानकारी लेने वाला गुब्बारा बताया था और अमेरिका पर बेवजह इसे तूल देने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version