अब पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी और आर्थिक संकट के कारण पाकिस्तान की कई बड़ी कंपनियों पर ताले लटक गए हैं।ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में सुजुकी मोटर कॉर्प (Suzuki Motor Corp) 2 फरवरी को ही अपनी स्थानीय यूनिट को बंद कर चुकी है। इसके अलावा टायर-ट्यूब बनाने वाली गांधार टायर एंड रबर कंपनी ने 13 फरवरी को प्लांट बंद कर दिया। इसके अलावा उर्वरक, इस्पात और कपड़ा बनाने वाली कंपनियों ने स्थाई रूप से निर्माण बंद कर दिया है।
पाकिस्तान में पिछले कुछ समय में कई बड़ी कंपनियां बंद हो चुकी हैं या उनके प्रोडक्शन को रोक दिया गया है। इनमें मिल्लत टैक्टर्स लिमिटेड, एग्रो फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, जीएसके पीएलसी की पाकिस्तान ईकाई, फौजी फर्टिलाइजर बिन कासिम लिमिटेड, अमरेली स्टील्स लिमिटेड और निशात चुनियन लिमिटेड आदि बड़ी कंपनियां शामिल हैं।