एक शख्स ने @ darknesstimetravel नाम के पेज पर ये अजीबोगरीब दावे किए। उसने कहा, ‘जो लोग समझते हैं कि मेरा सन् 2858 से आने का दावा झूठा है, उन्हें में भविष्य की पांच तारीखें बता रहा हूं, जिसमें कई घटनाएं घटेंगी।’
टाइम ट्रैवलर की 5 भविष्यवाणियां
इस शख्स ने पांच तारीखें और भविष्य में उस दिन होने वाली घटनाओं को लेकर बड़ा दावा किया।
28 फरवरी 2023 : इस शख्स ने दावा किया 28 फरवरी को किसी न किसी रूप में एलियंस का धरती पर आगमन होगा। अभी तक लोग इनके बारे में केवल कयास ही लगाते थे, लेकिन ये सचमुच होगा।
2 अप्रैल 2023 : वैज्ञानिक ऑक्सिजन का एक ऐसा विकल्प खोज लेंगे जिसकी वजह से मानव जीवन में 50 साल और जुड़ जाएंगे।
4 मई 2023 : मंगल गृह (Mars) पर हड्डियों के ढेर मिलेंगे, जिससे ये साबित होगा कि इंसान मूल रूप से मंगल गृह से हैं।
26 अगस्त 2023 : मरियाना ट्रेंच की तलहटी में डेढ़ करोड़ साल पहले पाई जाने वाली चार मोगालोडोन शार्क (megalodon) मिलेंगी।
16 अक्टूबर 2023 : कुछ टीनएजर्स को एक प्राचीन खंडहर व एक पत्थर मिलेगी, जिससे टाइम ट्रैवल किया जा सकेगा।