नेपाल में आज होगा राष्ट्रपति चुनाव,शाम सात बजे नतीजे होंगे घोषित

 

 

काठमांडू (पी एम ए) नेपाल में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा। नेपाली कांग्रेस के राम चंद्र पौडे़ल और सीपीएन-यूएमएल के सुभाष चंद्र नेवांग इस पद के लिए मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने बुधवार को इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मतदान आज सुबह स्थानीय समय के अनुसार, 10 बजे शुरू हो गया है। यह अपराह्न 3 बजे तक समाप्त हो जाएगा। चुनाव के नतीजे स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव अधिकारी महेश शर्मा पौडे़ल ने पत्रकारों को बताया कि न्यू बानेश्वर में संसद भवन के ल्होत्से हॉल में होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए तकनीकी, मानव संसाधन और अन्य प्रबंधकीय संबंधी व्यवस्था की गई हैं।

 

मालूम हो कि मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है।

Exit mobile version