भारत से दोहा जाने वाले विमान को सोमवार को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में एक यात्री की अचानक मौत हो जाने की वजह से विमान को यहां उतारा गया।दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से कराची डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन का कहना है कि दुर्भाग्य से एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया है। इंडिगो एयरलाइन की उड़ान 6E-1736 के यात्री ने मध्य-उड़ान में अस्वस्थ महसूस किया, जिसके बाद विमान के कप्तान ने कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और चिकित्सा आपात स्थिति के बारे में जानकारी दी।