जापानी पीएम फुमियो किशिदा भारत दौरे पर हैं. जिस दौरान उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी संग दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में लस्सी पीने के साथ ही साथ गोलगप्पे का स्वाद चखा. जिस दौरान उन्हें गोलगप्पे काफी पसंद आए. फिलहाल जापानी पीएम के इस दौरे को भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए समझा जा रहा है क्योंकि इस बार भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान को जी-7 की अध्यक्षता का मौका मिला है.दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में सैर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बाल बोधि वृक्ष के दर्शन किए. जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी संग कुछ भारतीय पकवान का स्वाद चखा, जिसमें लस्सी, आम पन्ना से लेकर गोलगप्पे शामिल रहे. सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें फुमियो किशिदा गोलगप्पे खाते नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया ‘ये दिल मांगे वन मोर..’