कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बिशप हाउस पहुंचकर बिशप आनंद जोजो से की मुलाकात, दी क्रिसमस की शुभकामनाएं
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने मंगलवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हजारीबाग के जन विकास केंद्र स्थित बिशप हाउस का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने बिशप हाउस के बिशप आनंद जोजो से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस दौरान मुन्ना सिंह ने अपने संदेश में कहा, कि क्रिसमस का यह पावन पर्व प्रेम, शांति और सौहार्द का प्रतीक है। इस अवसर पर मैं देशवासियों और राज्यवासियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं और जोहार प्रेषित करता हूं। प्रभु यीशु से प्रार्थना है कि वे सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन प्रदान करें। उन्होंने आगे कहा कि यह त्योहार मानवता के प्रति समर्पण और भाईचारे का संदेश देता है। जबकि बिशप आनंद जोजो ने भी क्रिसमस के इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह त्योहार समाज को एकजुट करने और सबके जीवन में खुशी और समृद्धि लाने का अवसर है।
चीफ रिपोर्टर मेराज खान वारसी