


हजारीबाग : वाईट फिल्ड पब्लिक स्कूल पेलावल का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास संपन्न। बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी शांति समिति सदस्य स झारखंड आन्दोलन कारी फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक एवं थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे साथ प्राइवेट स्कूल सचिव प्रभु दयाल की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ हुआ। ये स्कूल पिछले 15 सालो से चल रहा जो एक छोटे से कमरे से आगाज हुआ था। आज एक बडा रुप लेता जा रहा स्कूल की प्रिंसिपल एस निशा की मेहनत और उनके अभिभावक निदेशक मुखतार अहमद का साथ हमेशा बेटी के सर पे रहा जिसका परिणाम आज स्कूल इस गांव में तेजी से आगे बढ़ रहा।
मौके पर स्कूल छात्र तथा छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक देश भक्ति गीत, नाटक, सांस्कृतिक नृत्य, रंगा रंग स्टेज प्रफोरमंस पेश कर मौजूद अपने माता, पिता अभिभावकों अतिथि यों पास के निवासियों तथा समारोह में शामिल हुए लोगों की खुशी इस बात से लगाई जा सकती थी के खड़े हो कर उत्साह से लबरेज तालियां बजाते थके नहीं।
कार्यक्रम के समापन से पहले उन बच्चों को पहला, दूजा, तीसरा, पुरस्कार दिये गए।
वहीं मौजूद सभी अतिथियों को शाल दे कर सम्मानित स्कूल प्रबंधन की ओर से किये गए मंच संचालन, सालेहा प्रवीन, वाइस प्रिंसिपल खुशबू प्रवीन, सुफैदा प्रवीन, शकीना, शादियाम, शानियां, अलिशा, शबाना, शहजा़दी, एवं अन्य शिक्षिकाओं ने छात्रों को शिक्षा के साथ अनुशासन, खेल कूद, संगीत आदि पर भी विशेष ध्यान देती हैं।
इस मौके पर कार्यक्रम में बेहतर प्रफोरमंस पेश करने वाले पुरुषकृत किये गए छात्रों में माही प्रवीन, शिफा, जोया खान, साईबा पीरो, आफरीन, जिया, अलिशा नाज, नाजिया,यासमीन, बिलकिस, सुफयान, शानियां, दिलनिशी, साहिल, फरहान, अनस आलम, सरफुद्दिन, अकरम थे।
वहीं मौके पर विशिष्ट अतिथियों विनोद भगत, सुहैल अहमद, मधु मोहन, अलताफ हुसौन, छोटे लाल साव, राशिद, अविरल, प्रवेज़, राम कुमार मेहता, आरिज हुसौन, मिंहाज, आदी के बड़ी संख्या में अभिभावक गण की उपस्थिति रही।

चीफ रिपोर्टर मेराज खान